

आशीष कुमार गुप्ता
बतौली- सेदम: सरगुजा के शासकीय प्राथमिक शाला एवम माध्यमिक शाला बनियाटिकरा,संकुल केंद्र मंगारी,विकासखंड बतौली में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों के साथ ही एसएमसी अध्यक्ष राम चंद्र ,सुनीता पैंकरा अन्य सदस्य पालक गण और विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद्र मेशपाल , संकुल समन्वयक लव कुमार गुप्ता , सहित माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक देवमति पैकरा , लिली मैडम , विनोद दास , बलराम भगत सर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गंगेश्वर राम पैकरा ,सहायक शिक्षक अजय यादव जी आदि उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी मेशपाल और एसएमसी अध्यक्ष सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया।

इसके तत्पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जन शिक्षक द्वारा बच्चो एवम अभिभावकों को संबोधित किया गया बी ई ओ द्वारा बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की हमेशा सीखे हुए ज्ञान को वास्तविक जीवन में अमल करते हुए आचरण में भी उतारा जाए,व्यावहारिक जीवन में उसका उपयोग करें।शिक्षक गण पाठ्यक्रम के साथ ही बच्चों के चारित्रिक विकास हेतु तत्पर रहें।इसके पश्चात नव प्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर, किताब और ड्रेस के वितरण के साथ ही मुंह मीठा करते सभी का स्वागत किया गया।
माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक देवमती पैकरा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गंगेश्वर राम पैंकरा द्वारा किया गया।साथ ही उपस्थित बच्चो एवम सभी सदस्यों को न्योता भोजन कराया गया।






















