

सूरजपुर: प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में वर्ष 2025 के नवप्रवेशी बच्चों को स्वेटर वितरण हरेंद्र सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य, सुमित्रा सिंह सरपंच ग्राम पंचायत रुनियाडीह की अध्यक्षता, एनवति राजवाड़े अध्यक्ष एसएमसी, गुड्डी बाई विश्वकर्मा उपाध्यक्ष एसएमसी, विजेंद्र लाल जायसवाल शैक्षिक समन्वयक तथा शिव विश्वकर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए संस्था प्रमुख द्वारा विश्रामपुर के समाजसेवी गुरमीत सिंह बग्गा से इस वर्ष के नवप्रवेशी बच्चों के लिए एक कलर की डार्क ब्लू स्वेटर मांग की गई थी, जिसे गुरमीत सिंह बग्गा द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए 30 नग स्वेटर संस्था को उपलब्ध कराई गई। बताते चलें कि यह लगातार पांचवा वर्ष है जब समाजसेवी श्री बग्गा द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए ड्रेस कोड अनुरूप स्वेटर उपलब्ध कराए गए। इन स्वेटर पर विद्यालय मोनो लगाकर, आज वितरित की गई। स्वेटर मिलने से एक ओर जहां बच्चों में खुशी देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर बच्चों को ठंड और बिमारी से बचाया जा सकेगा, बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने आने में सुविधा होगी और प्राइवेट विद्यालय के तर्ज पर स्कूल ड्रेस कोड अपनाकर प्राइवेट विद्यालय में ना पढ़ पाने का मलाल भी बच्चों के मन से दूर होगी। कार्यक्रम के दौरान संस्था में पदस्थ शिक्षक सीमांचल त्रिपाठी, रिजवान अंसारी, एम. टोप्पो, पूनम गुप्ता, मध्याह्न भोजन सहायिका सुमित्रा राजवाड़े तथा नान दईया, फुलेश्वरी राजवाड़े, कौशिल्या राजवाड़े, फूलकुवंर राजवाड़े सहित एसएमसी के समस्त सदस्य तथा बाल कैबिनेट के समस्त मंत्री सक्रिय रहे।






















