

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से अब तक 3 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक बच्चे घायल हैं। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को यह हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, स्कूल खुलने के बाद बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से स्कूल की छत बच्चों पर गिर गई। इससे स्कूल में चीख-पुकार मच गई। बच्चों को बचाने के लिए ग्रामीण लोग दौड़े और कई बच्चों को मलबे से बाहर निकाला। पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है।






















