
अम्बिकापुर।आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग (सामाजिक प्रास्थिति के प्रमाणीकरण का विनियमन) के जाति प्रमाण पत्रों को सत्यापन हेतु जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें सहायक सांख्यिकी अधिकारी, एकी.आदि.वि.परि. संतोष कुमार कंवर को अनुसूचित जनजाति सदस्य मनोनीत किया गया है।