रायगढ़।रतनपुर की गोंदइया ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की हदें पार हो गईं। सरपंच के पति सतानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीण शरद साहू से राशन कार्ड बनवाने के लिए 1000 रुपए की खुलेआम मांग किया। इतना ही नहीं, सतानंद का दबंग अंदाज तो देखिए बेधड़क कहते हैं, “चुनाव जीतने में पैसा खर्चा हुआ है, अब मुफ्त में साइन नहीं करूंगा जाओ कलेक्टर-कमिश्नर से शिकायत कर दो।

लुंगी पहने सतानंद की यह बेखौफ दबंगई ग्रामीणों के गुस्से को भड़का रही है। शरद साहू ने बताया कि राशन कार्ड के लिए उनसे जबरन पैसे मांगे गए इसके बाद उन्होंने चुपके से वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं सरपंच पति पहले भी ऐसी हरकतों के लिए बदनाम रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गई है। ग्रामीण  सड़क पर उतरकर सरपंच और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही रतनपुर  तहसीलदार ने कहा क़ि वीडियो की जांच कराई जा रही है, जांच उपरांत ग़लत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!