

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के कॉन्सर्ट के बाद बवाल हो गया था. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. यह केस हरियाणा की मशहूर गायिका और स्टेज परफॉर्मर सपना चौधरी ने ही केस दर्ज करवाया है.
दरअसल, सोमवार (13 अक्टूबर) की रात कोरबा के जश्न रिसॉर्ट में सपना चौधरी एक प्रोग्राम में पहुंची थीं. यहां कॉन्सर्ट के बाद कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और बवाल कर दिया. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश और तोड़फोड़ के मामले में अपराध दर्ज हुआ है. आयोजकों में से अमित नवरंगलाल अग्रवाल, युगल किशोर शर्मा, सुजल अग्रवाल सहित 2 और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. जश्न केस रिसॉर्ट के संचालक ने दर्ज कराया है.
सपना चौधरी ने आरोपियों पर खुद ही जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज का आरोप लगाया है. इसके अलावा, रिसॉर्ट मालिक ने 10,000 रुपये लूट और तोड़फोड़ की शिकायत भी दर्ज कराई है. सपना चौधरी कॉन्सर्ट के बाद हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कोरबा पुलिस ने रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं. साथ ही, मामले क जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबि, फुटेज में कुछ उपद्रवी लोग साफ समझ में आ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
आरोप है कि उपद्रवियों ने दरवाजा तोड़ा, गोली चलाने की धमकी दी, गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई. सपना चौधरी के इस लाइव कॉनसर्ट में लाखों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. सपना चौधरी पर हमले की कोशिश और बवाल से उनके फैंस में खासा आक्रोश है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.






















