रायपुर: राज्यपाल एवं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा-अंबिकापुर के कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय को नया कुलपति प्रदान किया है। जारी आदेश के अनुसार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रोफेसर एवं डायरेक्टर (फार्म्स एंड सीड्स) प्रो. डॉ. राजेन्द्र लखपाले को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा-अंबिकापुर का कुलपति नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. लखपाले की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावशील होगी। उनका कार्यकाल, उपलब्धियां और सेवा शर्तें छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 तथा संबंधित परिनियमों के अनुरूप निर्धारित होंगी।

प्रो. डॉ. लखपाले कृषि विज्ञान के क्षेत्र में एक अनुभवी शिक्षाविद् और प्रशासक रहे हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।उनकी नियुक्ति से सरगुजा संभाग के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और शोध गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!