सूरजपुर। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा राजधानी रायपुर स्थित श्री सालासर बालाजी धाम, वीआईपी रोड में दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा बैठक एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 27 और 28 जुलाई को भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर सूरजपुर के युवा समाजसेवी संस्कार अग्रवाल को अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी, प्रांतीय पदाधिकारीगण व समाज के अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति में संस्कार अग्रवाल को अग्र कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन   की भव्य प्रतिमा और पटका भेंट कर मंच से सम्मानित किया गया।

सम्मान पाकर संस्कार अग्रवाल ने कहा कि यह उनके लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है और यह पद उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद जैन, चेयरमैन कर्तव्य अग्रवाल, महामंत्री अमर सुल्तानिया, संभागीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महासचिव सुनील अग्रवाल (बॉबी), सूरजपुर अग्रवाल सभा अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल बाबूलाल अग्रवाल, राजेश महलवाला, मुकेश गर्ग, प्रवेश गोयल, अजय अग्रवाल(अज्जू), वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल अग्रवाल(टिंकू), अंशुल गोयल बिश्रामपुर, अंकुर अग्रवाल, गौरीश जिंदल, सुमित मित्तल सहित अमित अग्रवाल चौधरी रायपुर, राजपुर जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों एवं समाजजनों का आभार प्रकट किया।

संस्कार ने यह भी कहा कि वे जल्द ही पूरे जिले में दौरा कर युवाओं को संगठित करते हुए 2025 की प्रभावशाली युवा कार्यकारिणी टीम की घोषणा करेंगे, जो सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाएगी।उनकी नियुक्ति से अग्रवाल समाज के युवाओं में उत्साह और खुशी का माहौल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!