बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 06 निवासी प्रदीप सोनी पिता बंधु सोनी की 33 महीने की पुत्री अप्पी सोनी को उन्हीं के छोटे भाई संजीत सोनी पत्नी पूनम सोनी ने सोनार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी व सोनार समाज के पदाधिकारियों के समक्ष गोद लिया। संजीत सोनी ने गोद लिए बच्ची के नाम 51 हजार रुपए बैंक में जमाकर डीडी बनाए। जब बच्ची बालिग़ हो जाएगी तो शादी के समय काम आएगा।

सोनार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि सोनार समाज की पहल पर समाज के एक दंपति  ने शारदीय नवरात्रि पर्व पर अपने भाई प्रदीप सोनी जिनका विगत माह निधन हो गया था, उनके 4 पुत्रियों में से छोटी पुत्री अप्पी सोनी करीब 3 साल की माता रानी के दरबार में पहुंचकर सोनार समाज के साथ पुजा-अर्चना कर विधिवत गोंद लिया।
इस अवसर पर सोनार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी, लक्ष्मी सोनी ,महिला अध्यक्ष सुनीता सोनी, युवा अध्यक्ष संतोष सोनी, अमृता सोनी, चाँदनी सोनी, अशोक सोनी, सुनीता सोनी, बंधु सोनी, मीना सोनी, दिलीप सोनी, सुरेंद्र सोनी, दौलत सोनी, सुनील सोनी, नीलम सोनी आदि के गोद लिए बच्ची सहित परिजनों को आशीर्वाद, शुभकामनाएं दी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!