रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता और प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने आज छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। यह भव्य आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे संपन्न हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख नेता, मंत्री और विधायक भी मौजूद थे, जिससे समारोह का राजनीतिक और सामाजिक महत्व और अधिक बढ़ गया।

इस खास मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्रीगण दयालदास बघेल, केदार कश्यप, ओ.पी. चौधरी, रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन और लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, रोहित साहू, नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और रायपुर की महापौर मीनल चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा ने इस अवसर पर अपनी प्राथमिकताओं का संक्षेप में उल्लेख करते हुए कहा कि वे राज्य में खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और मजबूत करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!