सूरजपुर: छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के तहत प्रदेश में साधारण रेत खदानों का आबंटन अब नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। यह नीलामी एमएसटीसी (एमएसटीसी) पोर्टल के जरिए ऑनलाइन संपन्न होगी।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत निविदा जारी करने, बोली कर्ताओं   का पंजीयन, बोली लगाने, तकनीकी रूप से योग्य बोली कर्ताओं   का चयन, लॉटरी प्रक्रिया तथा अधिमानी बोलीदार के चयन तक की सभी कार्यवाही एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी।

नीलामी प्रक्रिया की जानकारी और प्रशिक्षण के लिए इच्छुक बोली कर्ताओं   हेतु 14 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, सरगुजा में शाम 4ः00 बजे से विस्तृत प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है।

जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक बोली कर्ताओं से निर्धारित दिनांक एवं समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित होने की अपील की है, ताकि वे ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया की समुचित जानकारी प्राप्त कर सकें और सुगमता से भाग ले सकें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!