लखनपुर/प्रिंस सोनी।सरगुजा जिले के लखनपुर-उदयपुर सीमा में बहने वाली रेंड नदी से अवैध रेत उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों में रेत की अवैध ढुलाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि घाटों से प्रत्येक वाहन से ₹100 से ₹200 तक की वसूली स्थानीय स्तर पर खुलेआम की जा रही है।

आपको बता दे की जगहा, जजगी, चैनपुर, कवलगिरी, सरगवा, तराजू, जंमगला, कोरजा, बगदर्री, मोहनपुर सहित कई घाटों पर रेत माफिया बिना किसी डर के अवैध उत्खनन कर रहे हैं। ये रेत ट्रकों और ट्रैक्टरों में भरकर अंबिकापुर तक पहुंचाई जा रही है, जिससे माफिया रोजाना मोटी रकम कमा रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कई बार प्रशासन को शिकायतें दी गईं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं के हौसले और भी बढ़ गए हैं। प्रशासनिक उदासीनता के चलते शासन को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।अब सवाल उठा रही है कि आखिर कब तक रेत माफियाओं की इस अवैध कमाई पर अंकुश लगाया जाएगा?

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!