

नई दिल्ली/अंबिकापुर। सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज की पहल से विधानसभा सामरी को भारत सरकार ने पीएम-जनमन बैच-।।। (2025-26) के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र में 7.60 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ 02 सड़क कार्य शंकरगढ़ के पंडरीखुर्द से रजवाढोढ़ी व बेलकोना से हरिनलेटा
(9.98 किलोमीटर) स्वीकृत किए गए हैं जो 02 बसावटों को सड़क संपर्कता प्रदान करेगी। ये सड़कें न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेगी, बल्कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने में भी सहायक सिद्ध होगी।
वही भारत सरकार ने पीएमजीएसवाई-IV बैच-। (2025-26) के अंतर्गत आपके संसदीय क्षेत्र में 467.21 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ 160 सड़क कार्य (522.75 किलोमीटर) स्वीकृत किए गए हैं जो 160 बसावटों को सड़क संपर्कता प्रदान करेगी। ये सड़कें न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेगी, बल्कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने में भी सहायक सिद्ध होगी। इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में सड़क संपर्कता, आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। यह निर्णय क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से सांसद चिंतामणि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।






















