कोरिया: कोरिया जिले के थाना सोनहत क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने जीजा पर पिछले 7-8 महीनों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता ने थाना सोनहत में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बड़ी बहन की मृत्यु के बाद उसका जीजा बृजेश कुमार सारथी, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम घुघरा, उसे डरा-धमका कर कई बार दुष्कर्म करता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई।पीड़िता की शिकायत पर थाना सोनहत में अपराध क्रमांक 104/2025 दर्ज किया गया। इस मामले में धारा 64(2)(एम) बी.एन.एस. तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 एवं 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधीक्षक  रवि कुमार कुर्रे द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। निर्देशों का पालन करते हुए थाना सोनहत की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल, प्रधान आरक्षक राजीव महेश, महिला प्रधान आरक्षक लूना सिंह, आरक्षक विमल जायसवाल एवं महिला आरक्षक अन्ना टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!