बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भेस्की में भईरा राम पिता चुटरू पहाड़ी कोरवा ने 22 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने जांच पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया। जांच के दौरान प्रार्थी संतराम, गवाह सुखमनिया, बसंत, भाला, भिन्सारी पहाड़ी कोरवा सभी निवासी ग्राम भेस्की से पूछताछ करने पर बताया कि माह नवम्बर 2024 में विनोद अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल के द्वारा छल पूर्वक धोखाधड़ी कर मृतक भईरा की पत्नी जुवारो बाई को चुपचाप तहसील कार्यालय राजपुर ले जाकर शिवा राम नगेसिया निवासी ग्राम नवकी थाना राजपुर के नाम से रजिस्ट्री करा लिए थे और विनोद अग्रवाल , प्रवीण अग्रवाल व अन्य के द्वारा मृतक भईरा जहां मिलता था उसको धमकाते थे कि तुम्हारा जमीन अब हमारा हो चूका है तुम यहां से भाग जाओ और मारने पीटने की धमकी देकर प्रताड़ित करते थे जिससे मृतक भईरा राम परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि जांच उपरांत मृतक की मृत्यु विनोद अग्रवाल,  प्रवीण अग्रवाल, दिलीप तिग्गा व अन्य के द्वारा मारने पीटने की धमकी देने एवं प्रताड़ित करने से मृतक भईरा के द्वारा क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी इमानुएल लकड़ा ने निर्देश पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने ग्राम नवकी निवासी 19 वर्षीय दिलीप तिग्गा पिता सम्हीर तिग्गा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 108, 3(5), बीएनएल के तहत के तहत केस दर्ज कर न्यायालय से जेल दाखिला किया।

उप पंजीयक और पटवारी निलंबित, महिला सहित अब चार गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के विकासखंड राजपुर के ग्राम भेस्की में फर्जी तरीके से भूमि बिक्री एवं पहाड़ी कोरवा के मृत्यु के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के द्वारा की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगुजा संभागायुक्त के द्वारा तत्कालीन तहसीलदार एवं प्रभारी उप पंजीयक राजपुर यशवंत कुमार, पटवारी राहुल सिंह को निलंबित किया गया है। वही पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। वही एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल दाखिल किया। वही
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!