दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जहां एक होटल में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस की इस छापेमारी से आसपास के होटलों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि, यह मामला वैशाली नगर थाना इलाके का है।

दरअसल, जिले के सुपेला के गदा चौक स्थित होटल ईशा से कई दिनों से अवैध धंधे की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने एक सितंबर की देर रात छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान टल के मालिक, मैनेजर और ग्राहक को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 2 मोबाइल भी बरामद किया। वहीं पूछताछ में होटल के मालिक ने बताया कि, वह दूसरे राज्य से लड़किया बुलाता था और ग्राहकों को वॉट्सऐप पर उनकी फोटो और डिटेल्स भेजकर रेट तय करता था।

बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे होटल मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कू को कल गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। होटल में दबिश के दौरान पुलिस ने मैनेजर शिव कुमार कुर्रे के पास से 500-500 रुपए के 2 नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा होटल से निजी कंपनी के 5 डिब्बे आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए। ग्राहक मोहम्मद शोएब खान को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!