

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश आ रहे हैं। इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पायलट 8 जिलों में पार्टी के बड़े कार्यक्रम ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान और पदयात्राओं में हिस्सा लेंगे।
उनका दौरा 16 सितंबर की शाम से शुरू होगा। वे झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से रायगढ़ पहुंचेंगे और यहां हस्ताक्षर अभियान व पदयात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद कोरबा में शाम को रैली और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
17 सितंबर को सुबह कोरबा से रवाना होकर पायलट पहले रतनपुर और फिर तखतपुर जाएंगे। वहां वे रैली और स्थानीय कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। इसके बाद मुंगेली, बेमेतरा और राजनांदगांव में भी उनकी रैलियां और पदयात्राएं होंगी। दिनभर का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा, जिसमें वे कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ेंगे।
तीसरे दिन 18 सितंबर को सचिन पायलट राजनांदगांव और दुर्ग में रहेंगे। सुबह राजनांदगांव की रैली और पदयात्रा में शामिल होने के बाद दोपहर को दुर्ग और भिलाई में भी वे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सचिन पायलट जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। वे संगठनात्मक गतिविधियों और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। हाल ही में कांग्रेस में आंतरिक मतभेदों को लेकर उठे सवालों के बीच उनका यह दौरा पार्टी को नई ऊर्जा देने वाला माना जा रहा है।






















