रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे। राजधानी आते ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से सेंट्रल जेल में मुलाकात की। जेल से बाहर निकलने के बाद पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा, “चैतन्य ने साफ कहा कि चाहे जो हो जाए, कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। हम पूरी ताकत से यह लड़ाई लड़ेंगे।”

पायलट ने लखमा की सेहत को लेकर चिंता जताई और जेल प्रशासन को उनकी देखभाल के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “लखमा की तबीयत भले ठीक नहीं है, लेकिन उनका हौसला कांग्रेस की तरह मजबूत है।”

पायलट ने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “इन एजेंसियों का इस्तेमाल कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए किया जा रहा है, ताकि वे सरकार के खिलाफ आवाज न उठा सकें। लेकिन कांग्रेस झुकेगी नहीं, हर नेता और कार्यकर्ता के साथ पार्टी खड़ी है।”

राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक भी हुई जिसमें विजय जांगिड, जरीता लैतफलांग, ताम्रध्वज साहू और शिव डहरिया शामिल हुए। हालांकि, चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बैठक में नहीं पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, बैज को दौरे की सूचना देर से मिली और वे बस्तर दौरे पर होने के कारण बैठक में नहीं आ सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!