

सूरजपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने बुधवार को सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नवापाराखुर्द निवासी प्रार्थी दिसंबर सिंह ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अपने खेत में तालाब का निर्माण कराया था। निर्माण कार्य के सत्यापन और रिपोर्ट तैयार करने के एवज में अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकांत तिवारी ने 15,000 की रिश्वत की मांग की थी।शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार, 12 नवंबर 2025, को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्यवाही की। इस दौरान आरोपी अधिकारी को उसके निवास पर प्रार्थी से 15,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के अंबिकापुर स्थित घर की तलाशी में 2,27,500 नकद, जमीन से जुड़े दस्तावेज, बैंक पासबुक, बीमा दस्तावेज और सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह राशि विभिन्न हितग्राहियों से अवैध वसूली की होने की संभावना जताई गई है।एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।






















