

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत रुनियाडीह में रविवार रात 50 किलोग्राम से कम वजन वाले खिलाड़ियों की रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का समापन किया गया। यह प्रतियोगिता ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से रखी गई थी।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रुनियाडीह और बसडेई टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में रुनियाडीह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45-28 के अंतर से जीत दर्ज की। मैदान पर खिलाड़ियों की फुर्ती, रणनीति और टीमवर्क ने दर्शकों का दिल जीत लिया। गांव में ग्रामीण मुकाबले का आनंद लेते रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखन लाल कुर्रे (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में बाबूलाल राजवाड़े (जनपद सदस्य प्रतिनिधि), लोचन सिंह (सरपंच सोहागपुर), प्रेमलता राजवाड़े (उप सरपंच) शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित्रा सिंह (सरपंच, रुनियाडीह) ने की।
इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांवों में खेलों को बढ़ावा देते हैं और युवाओं को नशामुक्त स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन निरंतर करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के संचालन बोधन राम राजवाड़े व आभार राजवंश राजवाड़े ने प्रकट किया।
इस दौरान रितेश ,सुभाष, लूधेश्वर,सुरजचंद, हेमंत, ईश्वर और शिवप्रसाद सहित अनेक ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल रहे। ग्रामीणों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।रात्रिकालीन यह कबड्डी प्रतियोगिता पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।






















