बलरामपुर: सरगुजा सांसद  चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यगण तथा कलेक्टर  राजेंद्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी  आलोक कुमार बाजपेई, जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में सड़क सुरक्षा संबंधित विभिन्न कार्यप्रणाली यथा जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों, सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचानना, ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों, सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया गया।

सासंद  चिंतामणि महाराज ने जनता की सुरक्षा व दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी व प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने स्कूल, कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा व यातायात नियम के अनुपालन संबंधित जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान सांसद चिंतामणि महाराज ने राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित अधिकारियों को तत्कालीन व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद श्री महाराज ने कहा कि आमजन को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्राथमिकता से लेते हुए सुधार कार्य में प्रगति लाएं।
श्री महाराज ने कहा कि सड़कों और मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं के विचरण और बैठने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती हैं। इसके लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे। श्री महाराज ने वाहनों की जांच प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखने को कहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!