Raipur Loot Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेहद अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एम्स में क्लर्क के रूप में काम करने वाले एक कर्मचारी से 2200 रुपये की लूट हुई, और हैरानी की बात यह कि लूट को अंजाम देने वाला कोई साधारण बदमाश नहीं, बल्कि एक ऐसा युवक था जिसकी एक आंख नकली थी। यही अनोखी पहचान पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बनी और आरोपी तक पहुंचने में निर्णायक साबित हुई।

यह घटना रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र की है। एम्स कर्मचारी घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक युवक ने उसे रोक लिया। आरोपी ने चाकू मारने की धमकी दी और पीड़ित के पास मौजूद 2200 रुपये जबरन छीनकर मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद पीड़ित ने तुरंत आजाद चौक थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान शुरू किया। पूछताछ और पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की, जिसकी एक आंख नकली होने की जानकारी मिलने पर पुलिस का शक और गहरा हो गया। अंततः जांच में यह संदेह सही निकला, और पुलिस ने आरोपी रतन उर्फ़ राज महानंद को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से लूट की रकम और अन्य सुरागों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है और उससे आगे भी पूछताछ जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!