

बलरामपुर/ राजपुर। राजपुर तहसील कार्यालय के पास मेन रोड पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विजय सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो मिशन स्कूल झिंगो में मजदूरी (कुली) का कार्य करता था और वहीं निवासरत था। मृतक के पिता प्रभु राम सूर्यवंशी,(50 वर्ष ) निवासी ग्राम परसागुड़ी (भदरापारा), थाना राजपुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 273/2025 धारा 106(1) बीएनएस एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही मर्ग क्रमांक 143/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस ने बताया कि विजय 21 दिसंबर को रविवार होने के कारण घर आया था और 22 दिसंबर की शाम अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG15E-8111 से झिंगो काम पर लौट रहा था।इसी दौरान राजपुर तहसील कार्यालय के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक CG15EE-2549 के चालक ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से विजय के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके की कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया है, जबकि घटना के बाद से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।






















