सूरजपुर: भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत माह जून से अगस्त 2025 तक के चावल वितरण की समयसीमा 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है।

सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 के लिए चावल का वितरण निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों और उचित मूल्य दुकानदारों को इस कार्य को समय पर संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो और समय पर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध हो सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!