बलरामपुर/राजपुर: जनपद पंचायत राजपुर के सभाकक्ष में  जिला पंचायत बलरामपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, विकसित भारत जी राम जी (मनरेगा), पेंशन योजना तथा विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना में संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर ग्राम पंचायत भेण्डरी, नवकी, पकराड़ी, कुन्दीकला, शिवपुर, बदौली, बधिमा, महंगई, उफिया, तोनी, कोदौरा, घोरघड़ी, रेवतपुर, खोखनियां, लाउ एवं खोडरो के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।इसी तरह विकसित भारत जी राम जी  (मनरेगा) योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर शिवपुर, महंगई, सेमराकठरा, नरसिंहपुर, कोदौरा, पकराड़ी, बादा, भेण्डरी, उफिया व ठरकी के रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना दी गई है। वहीं मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने पर तकनीकी सहायक विनीत जायसवाल को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बैठक में सभी योजनाओं में तेजी लाने और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनपद पंचायत राजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक दिवाकर गुप्ता, मनरेगा के कंप्यूटर प्रोग्रामर अनिल गुप्ता सहित जनपद के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!