बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले के हॉस्टल, आश्रम एवं क्रीड़ा परिसरों के अधीक्षकों, मंडल संयोजकों तथा क्षेत्र संयोजकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए संचालित आवासीय संस्थानों की व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान हॉस्टल एवं आश्रमों के सुचारू संचालन, बंद खातों के समायोजन, शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों हेतु गर्म कपड़ों की समुचित व्यवस्था तथा भोजन सारिणी का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सहायक आयुक्त  समीक्षा जायसवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएँ शासन के निर्देशों एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएँ।

बैठक में विद्यार्थियों की सुविधा, सुरक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण देखरेख को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया। सहायक आयुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आवासीय संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें तथा नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सतत निगरानी रखे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!