सूरजपुर: सूरजपुर जिले के तहसील लटोरी में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम मदनपुर निवासी रंदीप सिंह ने सरकारी जमीन अपने नाम करने के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए और न्यायालय में फर्जी आवेदन प्रस्तुत किया। उनका उद्देश्य सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना था।

जानकारी के अनुसार ग्राम मदनपुर, तहसील लटोरी के निवासी रंदीप सिंह ने राजस्व मण्डल छत्तीसगढ़, बिलासपुर में चल रहे प्रकरण क्रमांक M/विविध/26/R/B-121/95/2023 के संबंध में फर्जी दस्तावेज तैयार किया। इस जाली प्रति के माध्यम से उन्होंने ग्राम मदनपुर की शासकीय भूमि को अपने नाम दर्ज कराने और अन्यथा लाभ लेने के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया।

न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सूरजपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रा.प्र.क्र. -202402260300187/31-631/2023-2024 एवं रा.प्र.क्र. 202508260300059/31-631/2024-25 के तहत कार्यवाही पंजीबद्ध की। इसके बाद, राजस्व मण्डल छत्तीसगढ़ बिलासपुर के पत्र क्रमांक 332/निज सचिव/रा.मं./2024 के निर्देशानुसार मामले की जांच की गई। जांच में स्पष्ट रूप से यह पुष्टि हुई कि प्रस्तुत दस्तावेज फर्जी थे।

जांच के बाद एस.डी.एम. सूरजपुर ने तहसीलदार लटोरी के माध्यम से थाना जयनगर, तहसील लटोरी में एफ.आई.आर. दर्ज कराई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!