सास की सेवा विवाद से उपजा हत्या का षड्यंत्र, बैकुण्ठपुर पुलिस की बड़ी सफलता

कोरिया। कोरिया जिले के थाना बैकुण्ठपुर क्षेत्रांतर्गत हुई एक युवती की संदिग्ध मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।

जानकारी के अनुसार घटना 01 सितंबर 2025  19 वर्षीय पार्वती साहू, निवासी डामरपारा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना उसके पति अनुज साहू ने थाना बैकुण्ठपुर में दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा एसडीओपी राजेश साहू के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

जांच में सामने आया कि परिवार में संपत्ति और बुजुर्ग सास की सेवा-सुश्रूषा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मृतिका की बड़ी सास सुखमन साहू मृतिका और उसके परिवार पर अधिक विश्वास करती थीं, जिससे चन्द्रप्रकाश साहू और उसकी पत्नी अनीता साहू नाराज रहते थे। इसी तनाव ने हत्या का रूप ले लिया।

01 सितंबर की दोपहर करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच मृतिका पार्वती जब अपने कक्ष में विश्राम कर रही थी, तभी मौके का फायदा उठाकर अनीता साहू (36 वर्ष) पत्नी चन्द्रप्रकाश साहू निवासी तलवापारा बैकुण्ठपुर ने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

प्रमाण मिलने पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 306/2025 धारा 103(1), 332(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया। 08 सितंबर को अनीता साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

इस सफलता में निरीक्षक विपिन लकड़ा, निरीक्षक शीतल सिदार, उपनिरीक्षक जयालक्ष्मी, प्रधान आरक्षक दीपक पाण्डेय, महिला आरक्षक किरण पैकरा और पूर्णिमा सिदार की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए इसे बैकुण्ठपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!