सूरजपुर।पुलिस विभाग में पदस्थ रहे एसआई(एमटी) अमृका प्रसाद साहू ने 42 वर्ष 7 माह एवं एसआई कोमत तिग्गा ने 41 वर्ष 09 माह तक लगातार अपनी सेवा देकर 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुये। गुरूवार को जिला पुलिस कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने सेवानिवृत्त हो रहे दोनों एसआई को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त दोनों एसआई के परिजन भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!