अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज अंबिकापुर में देश का 77वां गणतंत्र दिवस गौरव उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ की अध्यक्षता एवं निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रसायन शास्त्र की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. उषा शुक्ला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

ध्वजारोहण के पश्चात छात्रा आयुषी एवं उनके समूह द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर गीत की प्रस्तुति दी गई। वहीं छात्रा आर्या नामदेव ने ओजस्वी भाषण के माध्यम से भारतीय संविधान के महत्व और पूर्ण स्वाधीनता के अर्थ को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. सि. दिव्या गुलाब मिंज (सहायक प्राध्यापक, गणित) एवं  राधा खलखो (खेल अनुदेशक) का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन आलोक चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक गणित द्वारा किया गया।

इस अवसर पर होली क्रॉस संस्थान की मैनेजर सि. सुचिता बड़ा, उप-प्राचार्य डॉ. सिस्टर मंजू टोप्पो सहित संस्थान की अन्य सिस्टर्स, महाविद्यालय व विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारीगण एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन देशभक्ति और संविधान के प्रति सम्मान का संदेश देने वाला रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!