बलरामपुर: प्रदेश के सभी जिलो में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली बाढ़ बचाव मॉक ड्रिल से पूर्व आज राज्य स्तर पर वर्चुअल रूप से बैठक आयोजित की गई। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज से संयुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में टेबल टॉप बैठक में अपर कलेक्टर  अभिषेक गुप्ता,  आर.एन. पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी  आनंद राम नेताम, सहित संबंधित अधिकारीगण वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।

बैठक में बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों की रणनीति, विभागीय समन्वय तथा संसाधनों के उपयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में बाढ़ एवं जलभराव जैसी परिस्थितियों के पूर्व तैयारियां, आपदा समय निपटने एवं आपदा पश्चात किए जाने वाले गतिविधियों के बारे में बताया गया। बैठक में बताया गया कि आपदा के समय सभी विभागों को आपसी सहयोग और समन्वय के साथ काम करना होगा जिससे ऐसी परिस्थितियों से निपटा जा सके। टेबल टॉप बैठक के दौरान संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व चिन्हांकन, बाढ़ की स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने अस्थाई आश्रय स्थल, राहत शिविरों में प्राथमिक उपचार, गोताखोरों, जल पुलिस, बोट, राफ्ट, तथा राहत शिविरों की व्यवस्थाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

गौरतलब है कि 25 सितम्बर को जिला स्तर पर तातापानी पर्यटन स्थल तथा ग्रामीण अंचल में सकेतवा जलाशय पर बाढ़ बचाव परिदृश्य आधारित मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान राहत एवं बचाव दलों द्वारा विभिन्न परिदृश्यों एवं आपात सेवाओं के प्रबंधन का अभ्यास किया जाएगा।

मॉक ड्रिल के सफल संचालन के लिए कलेक्टर  राजेंद्र कटारा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी को आब्जर्वर अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर अभिषेक गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सकेतवा जलाशय में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल की निगरानी और संचालन हेतु अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!