
सूरजपुर: होमगार्ड विभाग में महिला नगर सैनिकों के 1715 पद (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 पद (जनरल ड्यूटी) की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 22 जून 2025 (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा राज्य के विभिन्न केंद्रों में संपन्न कराई जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2025, सायं 5ः00 बजे तक निर्धारित की गई है।