

बलरामपुर: अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं उसके नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले में एमआईएस सहायक के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। एमआईएस सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम) के लिए 01 पद स्वीकृत किए गए हैं। एमआईएस सहायक के लिए 20,000 रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है। उक्त नियुक्ति 01 वर्ष की अवधि के लिए होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, बलरामपुर, में प्रस्तुत कर सकते हैं। यह पद पूर्णतः अस्थायी एवं अशासकीय होंगे। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि होना अनिवार्य है। कंप्यूटर संचालन का ज्ञान (एमएस ऑफिस आदि) तथा सहायक वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित क्षेत्रीय कार्य का अनुभव आवश्यक है। अधिकतम आयु 40 वर्ष (01 जनवरी 2025 की स्थिति में) निर्धारित है।






















