कोरिया: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में भूतपूर्व एवं पंचायत पदाधिकारियों से बकाया वसूली की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। कलेक्टर  चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों द्वारा यह कार्यवाही 01 जनवरी 2025 से 30 जून 2025 के मध्य निरंतर रूप से की गई।

जनपद पंचायतों में वसूली

जनपद पंचायत सोनहत में 11,45,776 रुपये की बकाया राशि से संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए थे। इस अवधि में 8,47,776 रुपये की राशि वसूल/समायोजित कर ली गई है, जबकि 2,98,000 रुपये की राशि वसूली योग्य शेष है। सोनहत में बकायादारों की संख्या 12 से घटकर दो गई है, वहीं जनपद पंचायत बैकुंठपुर में लगभग 63,30,000 रुपये की बकाया राशि हेतु प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें से 32,33,379 रुपये की राशि अब तक वसूल/समायोजित की जा चुकी है, जबकि 30,94,600 की राशि अभी भी बकाया है। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 27 बकायादार थे अब 9 बच गए हैं।

बकायादारों से वसूली की प्रक्रिया जारी

जिला पंचायत के उप संचालक ने जानकारी दी है कि शेष सभी बकायादारों से राशि की वसूली की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वसूली में कोई ढिलाई न बरती जाए तथा सभी प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए।

जिला पंचायत कार्यालय ने यह भी बताया कि यह कार्यवाही पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि पंचायत स्तरीय वित्तीय अनुशासन को बनाए रखा जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!