नारायणपुर।  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। ओरछा विकासखंड के एक आश्रम की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। ग्रीष्म अवकाश के बाद छात्रा जब आश्रम लौटी, तो उसके असामान्य व्यवहार ने प्रबंधन को भी हैरान कर दिया। पूछताछ के बाद जो सच सामने आया, उसने सबको स्तब्ध कर दिया।गर्भवती निकली छात्रा, चिकित्सकीय जांच में हुआ खुलासा

आश्रम प्रबंधन ने छात्रा के व्यवहार में आए बदलाव को गंभीरता से लेते हुए जब बात की, तो मामला सामने आया। तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। यह सुनते ही प्रबंधन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल जांच समिति गठित की।

छात्रा ने बताई आपबीती, परिचित युवक ने किया दुष्कर्म
जांच समिति द्वारा की गई पूछताछ में छात्रा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अपने गृहग्राम में एक परिचित युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। छात्रा डर और समाज के भय से चुप रही, लेकिन जब आश्रम लौटी तो असामान्य व्यवहार ने सारा सच उजागर कर दिया।

आरोपी पर POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों की सहमति के बाद आश्रम प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने कहा— “मामला बेहद संवेदनशील है, छात्रा की सुरक्षा और मानसिक स्थिति का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!