जशपुर: जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र में एक तलाकशुदा महिला से शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने महिला से शादी का वादा कर लगातार दुष्कर्म किया और बाद में गुपचुप तरीके से किसी अन्य महिला से विवाह कर लिया।

जानकारी के अनुसार पीड़िता का वर्ष 2000 में विवाह हुआ था और उसके पांच बच्चे हैं। वर्ष 2012 में पारिवारिक कारणों से उसका तलाक हो गया था। 14 सितंबर 2021 को आरोपी अनूप एक्का ने महिला से मुलाकात कर उसे शादी का प्रस्ताव दिया, जबकि महिला ने उसे स्पष्ट किया था कि वह तलाकशुदा है और उसके पांच बच्चे हैं। इसके बावजूद आरोपी ने उसे शादी का भरोसा दिलाया और उसी रात जबरदस्ती दुष्कर्म किया।इसके बाद आरोपी ने महिला की मांग में सिंदूर भरकर उसे शादी का विश्वास दिलाया और 17 अप्रैल 2025 तक लगातार उसका शोषण करता रहा। जब महिला ने बार-बार शादी की बात उठाई, तो आरोपी टालमटोल करता रहा। अंततः महिला को पता चला कि आरोपी ने किसी और से गुपचुप शादी कर ली है। इस पर उसने फरसाबहार थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 450, 376 और 376(2)(n) के तहत अपराध दर्ज किया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।

इस मामले की जांच में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, सहायक उप निरीक्षक शांति प्रमोद टोप्पो, आरक्षक नीरज तिर्की, ईश्वर साय और महिला आरक्षक बीरजीनिया टोप्पो की प्रमुख भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, महिला संबंधी अपराध में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!