

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना लखनपुर पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बदगरी निवासी लाल दास पिता अधीन दास (उम्र 20 वर्ष) ने पीड़िता को शादी का वादा कर उससे जबरन दुष्कर्म किया और बाद में विवाह से इंकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 12 अक्टूबर 2025 को थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने धोखे से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने शिकायत पर अपराध क्रमांक 245/25 धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक निर्मला कश्यप, आरक्षक राकेश एक्का। जगेश्वर बघेल और शिव राजवाड़े की सक्रिय भूमिका रही।






















