अंबिकापुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में थाना सीतापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी हीरालाल गिरी  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार घटना का मामला 25 सितंबर 2025 का है, जब पीड़िता थाना सीतापुर पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि बालमपुर निवासी हीरालाल ने उससे शादी का वादा कर संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 386/25 धारा 64(2)(एम) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।जांच के दौरान पुलिस टीम ने पीड़िता सहित अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए और आरोपी की तलाश तेज कर दी। सतत प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपी हीरालाल गिरी (उम्र 39 वर्ष), पिता मस्त राम गिरी, निवासी बालमपुर थाना सीतापुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुरनिरीक्षक सी.आर. चंद्रा, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, महिला आरक्षक अनामिका बड़ा आरक्षक महेन्द्र नाग और निर्मल कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!