
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी बलंगी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि 01 अप्रैल 2025 को आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन गलत काम किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल धारा 69 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी राहुल साकेत पिता प्रभु राम साकेत (20 वर्ष) ,निवासी ग्राम पेन्डारी, थाना चाँदनी विहारपुर, जिला सूरजपुर को चंद घंटों में गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।