सूरजपुर। भारी बारिश ने सूरजपुर जिले के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गोबरी नदी पर जर्जर हो चुके पुराने पुल के बाद नया रपटा पुल बनाया जा रहा था, लेकिन पानी के तेज बहाव में यह निर्माणाधीन पुल बह गया। पुल बह जाने से ग्रामीणों को अब आवागमन के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे गांव के लोगों में नाराजगी और मायूसी दोनों देखने को मिल रही है।

जानकारी के अनुसार, बरसात की शुरुआत में ही गोबरी नदी पर बना पुराना पुल जर्जर हो गया था। ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत और नए पुल की मांग की थी। मांग को देखते हुए लगभग 10 लाख रुपए की लागत से नया रपटा पुल बनाने का निर्णय लिया गया था। ग्रामीणों की उम्मीद थी कि नया पुल उनके लिए राहत लेकर आएगा, लेकिन स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही पुल तेज पानी की धार में बह गया।

गांव के लोगों का कहना है कि रपटा पुल बनने से उनका रास्ता काफी आसान हो जाता, लेकिन इसके बह जाने से अब उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी और मजबूत पुल बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!