

पांच हाथियों का दल दो गुट में अलग-अलग विचरण कर रहा है
रेंजर ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी
अभिषेक सोनी
बलरामपुर/अंबिकापुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के चाची सर्किल के कुंदीकला, धंधापुर जंगल में तीन हाथियों एवं गोपालपुर सर्किल रेवतपुर, दुप्पी, चौरा, लोधीडांड़, आमापारा जंगल में दो हाथियों का दल एक सप्ताह से विचरण कर रहा है मौके पर रेंजर वनकर्मियों के साथ पहुंचकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से अलग-अलग पांच हाथियों का दल एक सप्ताह से जंगल में पहुंचकर विचरण कर रहा है। वन विभाग ने इसकी सूचना तत्काल डीएफओ अशोक कुमार तिवारी को दी। सूचना उपरांत मौके पर रेंजर महाजन लाल साहू वनकर्मियों के साथ पहुंचकर आसपास के गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पंपलेट प्रदान कर गांव – गांव में हाथी मित्र दल वाहन से लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है। वर्तमान में तीन हाथियों का दल कुंदीकला, धंधापुर के जंगल वही दो हाथियों का दल लोधीडांड़, आमापारा के जंगल में विचरण कर रहा है। मौके पर रेंजर महाजन लाल साहू सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।






















