
बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के चाची सर्किल के चिलमा और नरसिंहपुर
जंगल में 23 हाथियों का दल सोमवार से घूम रहा है।मौके पर रेंजर वनकर्मियों के साथ पहुंचकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से 23 हाथियों का दल सोमवार से जंगल में पहुंचकर घूम रहा है।

वन विभाग ने इसकी सूचना तत्काल डीएफओ आलोक बाजपाई को दी। सूचना के बाद मौके पर रेंजर महाजन लाल साहू वनकर्मियों के साथ पहुंचकर आसपास के गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी। ग्रामीणों को पंपलेट प्रदान कर गांव-गांव में हाथी मित्र दल वाहन में लाउडस्पीकर से वन विभाग अनाउंस करा रहा है। वर्तमान में 23 हाथियों का दल चिलमा और नरसिंहपुर के जंगल में घूम रहा है। मौके पर रेंजर महाजन लाल साहू सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।