

सूरजपुर/ दीपेश कुशवाहा: गणेश पूजा के अवसर पर सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत रामनगर में आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार की रात भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न गांवों की कई टीमों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। रोमांचक मुकाबलों से भरपूर इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रामनगर स्टार क्लब और सरस्वतीपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली। करमा नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। परंपरागत लोकनृत्य का दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया।

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। शुरुआती मिनटों में सरस्वतीपुर ने मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश की, लेकिन रामनगर स्टार क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाई और अंत तक उसे बनाए रखा। निर्धारित समय तक मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, अंततः रामनगर स्टार क्लब ने 7 अंकों की बढ़त के साथ शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम ने कुल 43 अंक अर्जित किए, जबकि सरस्वतीपुर की टीम 37 अंकों तक ही सिमट गई।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमनगर विधायक फूलन सिंह मरावी उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम रामनगर स्टार क्लब को प्रथम पुरस्कार के रूप में 14,000 रुपये नगद और आकर्षक विजेता कप प्रदान किया। उपविजेता सरस्वतीपुर टीम को 7,000 रुपये नगद और उपविजेता कप देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक मरावी ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर विधायक मरावी ने ग्राम पंचायत रामनगर के लिए एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने गांव में खेल और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए मंच (स्टेज) और शेड निर्माण हेतु 3 लाख रुपये की स्वीकृति देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा बनने से भविष्य में ऐसे खेल आयोजनों को और बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सकेगा।

गणेश पूजा के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए पूरे मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। आयोजन समिति ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में इस तरह के खेल आयोजन को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति रुचि और प्रतिभा को नई दिशा मिल सके।

इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक भूलन सिंह, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष स्वाती संत सिंह, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लखनलाल कुर्रे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान, सतीश तिवारी लीलू गुप्ता, सूरज सेठी, राहुल जायसवाल, सरपंच संगीता रोहित प्रताप सिंह, एवं ग्राम के पंच जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान रोहित प्रताप सिंह ब्रिजलाल टेकाम, सकेश्वर सिंह, दिनेश यादव,सुलेंद्र प्रजापति, इंद्र प्रजापति एवं गणेश पूजा युवा समिति रामनगर धवरापारा ने महत्वपूर्ण निभाई।























