

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार। सावन के आख़री दिन शिव मंदिरों में भीड़ लगा रहा। भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई थी।
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस हर्षोल्लास के वातावरण मनाया गया। 19 अगस्त को पूरा दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना जाता है। हर साल इस पर्व को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधते हुए उनकी लंबी आयु और सुख -समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई बहन को उपहार देते हुए हमेशा उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है।























