बलरामपुर: बलरामपुर जिले में मार्गों पर लगातार बढ़ रहे हादसों और मौत के बाद रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मवेशियों को सड़कों से उठाकर बासेन में इनके लिए बनाया गया गौशाला में व्यस्थित करने की प्रक्रिया की जा रही है जहां इन्हें रखा जाएगा। इस तारतम्य में बलरामपुर जिले के चांदो चौक पर घूम घूम कर लोगों को उसके प्रति जागरूक किया गया।

बलरामपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में आवारा और घुमंतू पशु की संख्या काफी ज्यादा है और लगातार इनके कारण न सिर्फ हादसे होते हैं बल्कि इसमें कई बार मवेशियों और राहगीरों को भी मौत हो जाती है। शाम होते ही सड़कों पर इनकी संख्या इतनी ज्यादा होती है कि आसानी से वाहन निकलना मुश्किल होता है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन ने एक अभियान चलाया है और गौशाला की स्थापना की है।

रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक शोभा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर जिले में घुमंतु पशुओं के लिए व्यवस्थापित करने का काम किया जा रहा है इस तारतम्य में बलरामपुर जिले के चांदो चौक में घुमंतू मवेशियों के व्यवस्थापित हेतु बासेन स्थित गौशाला में ले जाने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इस गौशाला में एक साथ 200 मवेशियों के रखने की व्यवस्था की गई है जहां उनके चारा पानी की भी व्यवस्था है।

इस कार्यक्रम में नगर पालिका बलरामपुर  अध्यक्ष लोधी राम एक्का, भानु प्रकाश दीक्छित जिला महामंत्री भाजपा जिला बलरामपुर सुरेंद्र यादव संचालक रक्षा वेलफेयरफाउंडेशनछत्तीसगढ़ ,दीनानाथ यादव प्रवक्ता भाजपा  बलरामपुर, गौतम सिंह  विधायक प्रतिनिधि व पार्षद, विजय प्रताप. सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष, राकेश सिंह (मिंटू )पार्षद, शिवाराम पार्षद,संदीप एक्का  पार्षद, योगेश गुप्ता पार्षद, सीएमओ नगर पालिका प्रणओ  राय, पशु विभाग के डॉ अलीशा बेक, डॉ ममता निकुंज, एवं मोबाइल यूनिट  की टीम , भोला कुशवाहा रेस्क्यू वाहन टीम से दिनेश कुमार नागेशिया, सीतल दास, छोटू महंत, राजेंद्र महंत एवं  नगर के गडमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!