

बलरामपुर। रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने आज फुटबॉल टीम के 11-11 खिलाड़ियों को खेलकूद मॉर्निंग वॉक के लिए फुटबॉल कप ड्रेस किट उपलब्ध कराया। उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों को ड्रेस कोड का वितरण किया। रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संस्थापक शोभा यादव ने कहा कि खेल खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर खेलकूद में भाग लेना चाहिए। साथ ही खिलाड़ियों में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का भाव जगाता है। यही प्रतिस्पर्धा का भाव इंसान को भविष्य में स्वर्णिम ऊंचाई तक ले जाता है। खेल अनुशासन मानव जीवन को निखरता है। खेल से शरीर में रक्त संचार भी सुचारू रूप से होते रहता है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर खेलकूद में भाग लेना चाहिए। रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ एक ऐसा संस्था है जो समाज के कल्याण के लिए काम करता है। यह संगठन विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण आदि पर काम करती है।






















