NH-343 पर 92.7 किमी सड़क निर्माण के लिए 441 करोड़ के तीन अनुबंध, बरसात बाद शुरू होगा नया सड़क निर्माण

बलरामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की दुर्दशा जग जाहिर है इस मार्ग पर चलना अब जोखिमों से भर गया है।अंबिकापुर से पस्ता  तक अब गड्ढों के कारण सड़क कम और दलदल ज्यादा नजर आने लगी है। अब वाहन चालकों के द्वारा सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क ढूंढी जा रही है।सड़क की इस बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय जनता और वाहन चालकों में भारी आक्रोश है। राष्ट्रीय राजमार्ग-343 की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे जनाक्रोश को देखते हुए राजपुर अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रधान ने संज्ञान लेते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों, इंजीनियरों, ठेकेदारों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खराब हो चुके मार्ग के चिन्हित स्थलों पर त्वरित मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की बैठक ली। बैठक में एनएच एसडीओ निखिल लकड़ा, नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर, थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, ठेकेदार, इंजीनियर और युवा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सड़क के गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हिस्सों की पहचान और स्पॉट चिन्हांकन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ निखिल लकड़ा ने बताया कि बारिश के कारण सड़क मरम्मत कार्य बाधित हुआ था, लेकिन अब रिपेयरिंग कार्य शुरू कर दिया गया है।”गागर नदी और गेउर नदी के पुलों के पास बने गहरे गड्ढों को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त किया जा रहा है। ठेकेदार लगातार कार्य में लगे हुए हैं। बारिश थमते ही कार्यों में तेजी लाई जाएगी और कुछ ही दिनों में सड़क की स्थिति में सुधार नजर आएगा। जब तक नए सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं होती, तब तक प्रत्येक सप्ताह सड़क के गड्ढों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य नियमित रूप से किया जाएगा।

राजपुर अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रधान ने बताया कि एनएच विभाग और अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी जिसने युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल थे। बैठक में एन एच विभाग से चर्चा हुई कि पूरे बरसात तक हर हफ्ते रिपेयरिंग कार्य चालू रहेगा और बरसात के बाद नए सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बैठक में स्पॉट चिन्हांकित कर रिपेयरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

एनएच-343 पर तीन सड़क निर्माण परियोजनाओं के लिए 441 करोड़ के अनुबंध, 92.7 किलोमीटर में होगा निर्माण कार्य

एनएच एसडीओ निखिल लकड़ा ने बताया कि एनएच-343 पर तीन अलग-अलग हिस्सों में कुल 92.7 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य के लिए कुल ₹441 करोड़ की लागत से अनुबंध किया गया है। संजयनगर से राजपुरी खुर्द तक 13.7 किलोमीटर लंबे बायपास सड़क निर्माण के लिए ₹90 करोड़ का अनुबंध स्वीकृत किया गया है।इसके बाद रजपुरी खुर्द से पास्ता पाढ़ी तक की 49 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए ₹240 करोड़ का अनुबंध हुआ है। वहीं, बड़कीमहरी से रामानुजगंज बॉर्डर तक 30 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए ₹111 करोड़ का अनुबंध किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!