
बलरामपुर।अंबिकापुर से कुसमी सामरी जा रही आदि शक्ति बस क्रमांक CG15AB 2134 का ड्राइवर नशे में धुत होकर बस का परिचालन कर रहा था जिससे बस में बैठे यात्रीगण यात्रा को लेकर डरें सहमे बस में बैठे थे वहीं बस में यात्रा कर रही महिला यात्री ने बताया कि बस चालक के बस चलाने के दौरान कई स्थानों पर सामने की और से आ रही वाहन से आमने सामने भिड़ंत जैसी स्थिति कई स्थानों पर उत्पन्न हो गईं ।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि उन्हें चाची से फोन आया था कि अंबिकापुर से कुसमी सामरी जा रही बस अनियंत्रित रूप चल रही हैं जिसको लेकर राजपुर थाने के सामने बस को रुकवाया गया तो बस का चालक नीलांबर राम पिता दुबराज राम उम्र 25 वर्ष नशे में धुत था वहीं रास्ते की आपबीती कई यात्रियों ने थाना प्रभारी राजपुर को बताया बस को थाने में खड़े कराते हुए बस चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैं !