
बलरामपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना राजपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत तीन लापता नाबालिग बालिकाओं को बरामद किया। इन मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तीन अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज किए गए थे, जिनमें परिजनों ने अपनी नाबालिग बेटियों के लापता होने की सूचना दी थी। आशंका जताई गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें बहला-फुसलाकर भगाया होगा। पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 25/2025, 31/2025 और 36/2025 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमन लाल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और अनुविभागीय अधिकारी (कुसमी) इमानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सायबर सेल बलरामपुर की सहायता से तकनीकी विश्लेषण किया और मुखबिरों की मदद से पता चला कि लापता बालिकाएं बेंगलुरु, दिल्ली और कटघोरा में हैं। इसके बाद अलग-अलग टीमें इन स्थानों के लिए रवाना की गईं और तीनों बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लाया गया। बालिकाओं को थाना राजपुर में महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश दी गई और फिर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया। बरामद बालिकाओं के कथनों के आधार पर दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजपुर निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरी० दिनेश राजवाडे, सउनि कल्पना, प्रधान आरक्षक रिंकु गुप्ता, श्याम लाल भगत आरक्षक जनक सेन, विजय पैकरा, अमृत सिंह, नरेन्द्र कश्यप, रूपेश गुप्ता, सुनिल तिर्की, महिला आरक्षक लखमनी पैकरा, रेश्मा कुजुर, अलमा, प्रफुल्ला टोप्पो एवं सायबर सेल बलरामपुर प्रधान आरक्षक नागेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक प्रशांत भगत, मंगल सिंह, आकाश तिवारी, सक्रिय रहे।