
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में संचालित ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत थाना राजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राजपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में अपहृत बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया । साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना राजपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 104/2025, 109/2025 एवं 123/2025 के तहत अपहृत बालिकाओं की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल के निर्देशानुसार अभियान तेज किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं अनुविभागीय अधिकारी एमानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सायबर सेल बलरामपुर एवं मुखबिरों की सहायता से कार्रवाई करते हुए तीनों बालिकाओं को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने विशेष रूप से अपराध क्रमांक 123/2025 में आरोपी रामदेव सांडिल्य ( 22 वर्ष), निवासी ग्राम जगरनाथपुर थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर) को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 87, 64(2)(एम) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 एवं 6 के तहत मामला दर्ज है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ध्रुव, आरक्षक अमृत सिंह, रूपेश गुप्ता, हरिशंकर डनसेना, नरेन्द्र कश्यप, महिला आरक्षक प्रफुल्ला टोप्पो, रेशमा कुजूर एवं अन्य स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।